Breaking News

दिल्ली: विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के 10 दिन के बाद बीजेपी आज मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेगी, बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लग जाएगी, जानें- किसका नाम सबसे आगे

नई दिल्ली: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सस्पेंस से आज पर्दा उठने वाला है। भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने वाली है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होगा। बता दें कि 27 साल के बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर कायम हुई है।

20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। यह समारोह शाम करीब 4:30 बजे होने की उम्मीद है और इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

रामलीला मैदान में 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने आगे बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू

बीजेपी विधायक दल की बैठक में आज सीएम के नाम पर मुहर लग जाएग। वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए टेंट लगाए जा रहे हैं।

चौंकाने वाला फैसला ले सकती है बीजेपी

चुनावों में जीत हासिल करने के बाद सीएम पद का नाम तय करने में अब बीजेपी वक्त लेती है। 2014 में देवेंद्र फडणवीस, 2017 में योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान इसका उदाहरण है।

सीएम की रेस में ये नाम सबसे आगे

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद का नाम आगे चल रहा है।

About Manish Shukla

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *