Breaking News

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में यूपी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर हुई चर्चा

UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार (9 जून) को दिल्ली दौरे पर पहुंचे. सीएम योगी ने दिल्ली दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह की बैठक तकरीबन 35 मिनट तक चली. इस बैठक में गृहमंत्री के 15 जून के लखनऊ के प्रस्तावित दौरे और यूपी में प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.

सीएम योगी और गृहमंत्री अमित शाह की इस बैठक में यूपी बीजेपी को संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने पर जोर दिया गया. यही कारण है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर काफी चर्चा हुई. बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनाव और 2026 के पंचायत चुनावों को देखते हुए प्रदेश में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द करेगी. क्योंकि बीजेपी प्रदेश में मिशन-27 से पहले बूथ स्तर तक अपने को मजबूत करने में जुटी हुई है.

बता दें कि यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन पार्टी की तरफ से अभी किसी पर मुहर नहीं लगी है. क्योंकि साल 2024 के लोकसभा में चुनाव के रिजल्ट और आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी यूपी में अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेगी. माना जा रहा कि बीजेपी यूपी में ओबीसी या दलित नेता की तलाश में है, इसका कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव का पीडीए फॉर्म्युला भी माना जा रहा है.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए इन नामों पर चर्चा

यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष के लिए जहां ओबीसी वर्ग पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का नाम चर्चा में है. वहीं दलित वर्ग से विद्यासागर सोनकर और विनोद सोनकर का नाम भी काफी चर्चा में है. सियासी गलियारों में ये भी चर्चा है कि प्रदेश के ब्राह्मणों को देखते हुए बीजेपी ब्राह्णण चेहरे पर भी दाव लगा सकती है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी का नाम सामने आ रहा है. हालांकि अभी तक ये सभी नाम चर्चा में ही लेकिन बहुत जल्द ही प्रदेश के नया अध्यक्ष मिल जाएगा.

About Manish Shukla

Check Also

Banke Bihari Temple: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में ट्रस्ट बनाने के फैसले का कथावाचक रामभद्राचार्य ने विरोध कर सवाल उठाया कि जब मस्जिद या चर्च में ऐसा नहीं हो सकता तो मंदिर में क्यों?

प्रख्यात रामकथा वाचक एवं पद्म विभूषण से सम्मानित जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वृंदावन स्थित ठाकुर बांके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *