Breaking News

तेलंगाना: राज्य के महबूबाबाद जिले में एक युवक ने सीपीआर देकर बेजुबान जानवर की जान बचाई

तेलंगाना राज्य के महबूबाबाद जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक बंदर को सीपीआर देता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि बंदर को करंट लगा था. उसके बाद वह बेहोश होकर नीचे गिर गया था. बंदर को मृत समझ कर युवक ने बंदर को सीपीआर देने शुरू किया था. इसी दौरान पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

महबूबाबाद जिले के सिरोलु मंडल में एक युवक ने सीपीआर देकर बंदर की जान बचाई. एक बंदर पुरानी खंडहर हुई बिल्डिंग पर घूम रहा था. घूमते-घूमते अचानक से वह करंट के तार के संपर्क में आ गया. करंट के तार को छूटे ही उसको जोरदार करंट लाग और फिर वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. बंदर के गिरते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सभी लोग समझे की बंदर की मौत हो गई हैं.

CPR देकर बचाई बंदर की जान

वहीं, पास खड़े नागराजू नाम के युवक ने बंदर को सीपीआर देना शुरू किया. बंदर को लगातार सीपीआर देने के बाद वह होश में आ गया. बंदर के होश में आते ही वह उछल-कूद करते हुए चला गया. होश में आते ही मौके पर मौजूद सभी लोगों ने नागराजू को बधाई दी. जिन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए समय पर बंदर को सीपीआर दिया और फिर उसकी जान बच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. युवक ने बंदर की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया है.

युवक की हो रही सराहना

वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की सभी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. युवक की जागरूकता और हिम्मत से बेजुबान की जान बच पाई है. लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और जानवर के प्रति लगाव समाज को आगे ले जाने के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है. युवक के बंदर को बचाने की यह घटना इसका एक बड़ा उदाहरण है.

About admin

admin

Check Also

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव 2-2 EPIC नंबर के विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे, चुनाव आयोग ने एक बार फिर उनसे अपना मतदाता पहचान पत्र जमा कराने को कहा

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव 2-2 EPIC नंबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *