Breaking News

ताइवान: एक अस्पताल में आग लगने की वजह से कम आठ लोगों की मौत, हादसे की जांच शुरू

ताइपे: दक्षिणी ताइवान के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इस द्वीप पर तूफान ‘क्रैथॉन’ की वजह से हालात और बिगड़ गए हैं। ‘क्रैथॉन’ तूफान से बुरी तरह प्रभावित पिंगटंग प्रांत के एक अस्पताल में आग लगी थी। बताया जाता है कि आग के कारण धुआं फैल गया और दम घुटने से आठ लोगों की जान चली गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

मदद के लिए बुलाए गए सैनिक

अस्पताल से दर्जनों अन्य मरीजों को सुरक्षित निकालकर पास के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। मरीजों को निकालने और आग बुझाने में दमकल कर्मियों की सहायता के लिए सैनिकों को बुलाया गया। पिंगटंग प्रांत में दोपहर को मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के साथ तूफान ने भी दस्तक दी है और द्वीप के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हो गया है।

तूफान ने दी दस्तक

ताइवानी मौसम अधिकारियों के अनुसार, तूफान ‘क्रैथॉन’ ने प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में दस्तक दी है और 126 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।  पिछले पांच दिनों में तूफान के प्रभाव के कारण हुई बारिश से द्वीप के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से जलमग्न हो गए हैं, जिससे पर्वतीय या निचले इलाकों के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी है।

जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

द्वीप के आस-पास के स्कूल और सरकारी दफ्तर दो दिनों से बंद हैं और सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मौसम प्रशासन ने काऊशुंग और पिंगटंग के लोगों को सलाह दी है कि जब तूफान का केंद्र उनके क्षेत्र से गुजरे तो वो बाहर ना निकलें। काऊशुंग के प्रशासकों ने इससे पहले भी संभावित विनाशकारी हवाओं के प्रभाव से बचने के लिए क्षेत्र के निवासियों से सुरक्षित जगह पर आश्रय लेने का आग्रह किया था। तूफान के प्रभाव से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

Taiwan Typhoon Krathon

ताइवान में तूफान आने की आशंका के बीच तेज हवाएं चलने और मूसलाधार बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। तूफान के प्रभाव के कारण निचले और पर्वतीय इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ताइवानी ‘सेंट्रल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर’ ने बताया है कि तूफान ‘क्रैथॉन’ के प्रभाव से बदली मौसमी परिस्थितियों के कारण कम से कम 102 लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। पूर्वी शहर हुआलियन में पेड़ की छंटाई करते समय सीढ़ी से गिरने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि ताइतुंग काउंटी में एक चलती गाड़ी पर पत्थर गिर गया जिससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दो अन्य लापता हैं।

तेज हवाएं चलने के आसार

केंद्रीय मौसम प्रशासन के अनुसार, 209 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ आने वाले इस तूफान के बृहस्पतिवार को ताइवान के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट पर पहुंचने की आशंका है। ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में सबसे तेज हवाएं चलने के आसार हैं। पिछले चार दिन में तटीय ताइतुंग काउंटी में कम से कम 128 सेंटीमीटर बारिश, प्रमुख बंदरगाह शहर काऊशुंग में 43 सेंटीमीटर बारिश हुई है।

स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद

तूफान के चलते अधिकारियों ने पूरे तटीय क्षेत्र में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद कर दिए हैं, सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि हुआलिन काउंटी में, भूस्खलन की आशंका वाले रिहायशी इलाके से 3,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। दक्षिण-पश्चिमी शहर ताइनान में लगभग 200 लोगों और दक्षिणी पिंगटुंग काउंटी के 800 से अधिक निवासियों को भी निकाला गया है। लगभग 27 लाख की आबादी वाले शहर काऊशुंग के तूफान से सीधे प्रभावित होने की आशंका है।

About Manish Shukla

Check Also

Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भक्तगण अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी यात्रा का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Amarnath Yatra 2025 Registration Begins: हर शिव भक्त अपने जीवनकाल में एक बार अमरनाथ की यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *