POST OFFICE JOB: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूद डाकघरों में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों के मौके हैं. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करने हैं. जिसकी अंतिम तिथि 16 फरवरी है.
नोटिफिकेशन के अनुसार उत्तर प्रदेश सर्किल द्वारा समूह ग के अंतर्गत ड्राइवर (ऑर्डिनरी ग्रेड) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके जरिए कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद समेत विभिन्न जिलों में ड्राइवर की 78 वैकेंसी है. डाक विभाग में ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म और भर्ती नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं.
आवेदन शुल्क और फॉर्म भेजने का पता
आवेदन फॉर्म भरने की फीस 100 रुपये हैं. फॉर्म 100 रुपये के पोस्ट ऑर्डर के साथ इस पते पर भेजना है- मैनेजर (ग्रेड ए), मेल मोटर सर्विस कानपुर, जीपीओ कंपाउंड, कानपुर – 208001 (उत्तर प्रदेश).
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
डाक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी जरूरी है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है.
कितनी मिलेगी सैलरी
ड्राइवर पद पर भर्ती होने के बाद 19900-63200 लेवल-2 के अनुसार सैलरी मिलेगी.
RB News World Latest News