Breaking News

टेस्ला और एक्स (X) जैसी कंपनियों के मालिक Elon Musk ने अब एक नया आइडिया पेश किया जिसका नाम Macrohard, Macrohard से मिलेगी Microsoft को टक्कर

टेस्ला और एक्स (X) जैसी कंपनियों के मालिक Elon Musk ने अब एक नया आइडिया पेश किया है, जिसका नाम Macrohard है. मस्क एक AI सॉफ्टवेयर कंपनी तैयार कर रहे हैं, जो उनके दूसरे प्रोजेक्ट xAI के साथ काम करेगी. मस्क सैकड़ों AI एजेंट्स तैयार करेंगे. ये एजेंट्स कोडिंग करेंगे, इमेज और वीडियो बनाएंगे. खास बात ये है कि ये एजेंट्स बिलकुल इंसानों की तरह काम करेंगे. ये वर्चुअल मशीनों में लगातार काम करेंगे जब तक कि रिजल्ट एकदम सही न हो जाए. आसान शब्दों में कहें तो ये एक AI सॉफ्टवेयर फैक्ट्री होगी.

कुछ हफ्ते पहले ही मस्क की कंपनी xAI ने Macrohard नाम को अमेरिका में रजिस्टर्ड कराया था. पिछले महीने मस्क ने कहा था कि वे एक मल्टी-एजेंट AI कंपनी लाने वाले हैं. अब उन्होंने इस बात को कंफर्म कर दिया है.

Join @xAI and help build a purely AI software company called Macrohard. Its a tongue-in-cheek name, but the project is very real!

In principle, given that software companies like Microsoft do not themselves manufacture any physical hardware, it should be possible to simulate

— Elon Musk (@elonmusk) August 22, 2025

ये पहली बार नहीं है कि जब मस्क सॉफ्टवेयर बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल उन्होंने AI से चलने वाले वीडियो गेम्स बनाने की बात कही थी. अब उनका इरादा Word, Excel और PowerPoint जैसे प्रोडक्टिविटी सॉफ्टवेयर को टक्कर देने का है. इस समय इन पर Microsoft का दबदबा है, लेकिन मस्क मानते हैं कि उनकी AI टीम इन्हें चुनौती दे सकती है.

सुपरकंप्यूटर पर होगा काम

Macrohard को चलाने के लिए मस्क Colossus नाम के सुपरकंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसमें लाखों Nvidia GPU चिप्स लगाई जाएंगी. इस पावर के साथ Macrohard को OpenAI और Meta जैसी बड़ी AI कंपनियों के बराबर खड़ा किया जा सकता है.

ये Microsoft जैसी बड़ी कंपनी को टक्कर दे पाएगा या नहीं, ये अभी कहना मुश्किल है. लेकिन इतना तय है कि मस्क का ये कदम टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाली है.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

जापान में आज फिर 6.2 की तीव्रता भूकंप की वजह से लोग दहशत मे, चेतावनी जारी की गई, जानें पूरी डिटेल्स

स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के पश्चिमी जापान में कई भूकंप आए, जिनमें से एक की तीव्रता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *