Breaking News

झारखंड: आज चंपई सोरेन का दोपहर 12 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण संभव, राज्यपाल ने चंपई को सरकार बनाने का न्योता दिया और 10 दिन में बहुमत साबित करने का निर्देश, हेमंत सोरेन मामले में सुप्रीम कोर्ट में 10:30 बजे सुनवाई होगी.

झारखंड में संवैधानिक संकट टल गया है. दावा पेश करने के 24 घंटे बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दे दिया है. आज 12 बजे शपथ ग्रहण हो सकता है, लेकिन चंपई सोरेन को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा. वहीं, हेमंत सोरेन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी को चुनौती दी है. उनकी पहली रात होटवार जेल में कटी है. साथ रही आज ED रिमांड पर भी रांची स्पेशल कोर्ट में फैसला होगा.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के 24 घंटे बाद भी सरकार गठन नहीं होने से राज्य में सियासी हलचल तेज रही. कल महागठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन दूसरी बार राज्यपाल से मिले, लेकिन राजभवन की ओर से उन्हें सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला. इसके बाद जेएमएम को विधायकों की खरीद फरोख्त का डर सताने लगा, जिसकी वजह से जेएमएम और कांग्रेस समेत अन्य घटक दल के नेताओं को हैदराबाद ले जाया जाने लगा. सभी बस और कारों में सवार होकर एयरपोर्ट भी पहुंच गए, लेकिन मौसम ने उड़ान को रोक दिया. कोहरे की वजह से नेताओं को वापस लौटना पड़ा, लेकिन सरकार गठन में देरी की वजह से नेता भड़कते दिखे.

वहीं, हैदराबाद की उड़ान के लिए विधायक चार्टर प्लेन में सवार हो गए गए थे. इस बीच TV9 भारतवर्ष से कांग्रेस विधायक और राहुल गांधी की करीबी दीपिका पांडेय सिंह ने बातचीत की. दीपिका ने गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘किसी राज्य में 2 घंटे के अंदर आनन-फानन में मुख्यमंत्री से इस्तीफा लिया जाता है. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण करा दिया जाता है तब वहां बात बीजेपी की होती है, गुरुवार झारखंड में महागठबंधन की बहुमत ही नहीं बहुमत से ज्यादा की संख्या में विधायकों का समर्थन पत्र राजभवन तक पहुंचा हुआ है और उस पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं करना, देरी करना और साथ ही साथ अफवाहों का जो प्रचार-प्रसार हो रहा है. यह परंपरा अच्छी नहीं है. पूरा देश इस तमाशे को देख रहा है और इसका खामियाजा हमारी आने वाली पीढ़ियों को उठाना पड़ेगा.’

चंपई सोरेन का दावा, उनके पास 47 विधायकों का समर्थन

झारखंड टाइगर नाम से जाने जाने वाले चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उन्हें 47 विधायकों का समर्थन हासिल है. हालांकि, खबर है कि सरकार बनाने के दावे में 43 विधायकों के ही हस्ताक्षर हैं. दावे के मुताबिक 47 विधायक चंपई के पाले में हैं, जो बहुमत से सिर्फ 6 ज्यादा हैं और विधायकों के खिसकने की अटकलें तेज हैं. ऐसे में बहुमत साबित होने तक चंपई की सरकार पर तलवार लटकी होगी. चंपई और उनके साथी विधायकों का वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें जेएमएम के कुल विधायकों की संख्या 29 है, लेकिन बताया जाता है कि सरकार के समर्थन में केवल 24 विधायक हैं. चंपई सोरेन के साथ नहीं दिख रहे विधायकों में शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन भी शामिल हैं. इसका कारण सामने नहीं आया है. बहरहाल कांग्रेस के 17 विधायक और आरजेडी और सीपीआई-एमएल के एक-एक विधायक हैं.

राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए बीजेपी विधायक दल की आज इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. ये बैठक रांची के हरमू रोड स्थित बीजेपी के झारखंड कार्यालय में होगी. इस बैठक में राज्य की राजनीति पर चर्चा होगी. कयास लगाए जा रहे हैं इसमें राज्य की राजनीतिक रणनीति तय होगी. सियासी हलचल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि है कि 81 विधायकों के सदन में 41 बहुमत होता है. 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता न देना साफ तौर पर संविधान की अवमानना और जनमत को नकारना है.

सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ली

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी. इसके साथ ही सोरेन ने इसी मामले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका वापस लेने की अर्जी दी है. पूर्व सीएम की ओर से महाधिवक्ता ने झारखंड हाईकोर्ट को बताया कि कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है, इसलिए वो हाईकोर्ट से केस वापस लेना चाहते हैं. इससे पहले हाईकोर्ट के चीफ न्यायाधीश जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की बेंच ने हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने टेक्निकल आधार पर हेमंत सोरेन को कोई राहत देने से इनकार किया. ईडी को मामले की जानकारी नहीं दी है और न ही उन्हें नोटिस किया गया है. ऐसे में यह याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है.

About admin

admin

Check Also

Haryana: हरियाणा सरकार सरकारी स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति कर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को बढ़ावा देगी, योग जिम्नेजियम्स के जीर्णोद्धार के लिए बड़ा बजट

Haryana School Yog Sahayak: बचपन में डाली गई योग की नींव न केवल तन को स्वस्थ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *