जालौन – ग्राम पंचायत जकसिया में आने जाने वालों के लिए कोई रोड नहीं तो आर बी न्यूज के जालौन प्रमुख ने ज्ञापन सौंप दिया
विषय-रोड जमरेही नमामि गंगे टंकी से जकसिया नाला पुल तक कुल दूरी लगभग 2 किमी0 ।
सविनय निवेदन है की प्रर्थीगण ग्राम-जकसिया व मुस्ताक नगर के समस्त निवासीगण उपर्युक्त उल्लिखित रोड से बिलकुल वंचित हैं, आवागमन का कोई साधन नहीं है। प्रार्थीगणों को विशेष परिस्थितियों में जैसे बीमारी व अन्य आपत्तिजनक परिस्थितियों में चारपाई का आश्रय लेकर जमरेही तक लाना पड़ता है ट्रेक्टर आदि अन्य वाहन उक्त सड़क से नहीं निकल पाते हैं।
श्री मान जी कोई भी जनप्रतिनिधि इकाई चाहे वह पंचायत अध्यक्ष हो या अन्य प्रतिनिधि या अन्य राजकीय पर्यवेक्षक, दोनों गाँवों के निरीक्षकगण कीचड़ को देखकर वापस जमरेही टंकी से वापस लौट आते हैं वर्षा ऋतु की संक्रामक बीमारियों आदि का निदान भी नहीं हो पा रहा है।
अतः श्री मान जी से अनुरोध है की उपर्युक्त विषम परिस्थितियों को द्रष्टिगत करते हुए किसी मद से वैकल्पिक या स्थायी शीघ्र व्यवस्था करवा दी जाय आपकी महान दया होगी।
व्यवस्था शीघ्र न होने की दशा में प्रार्थीगण अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्च स्तर तक जाने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
दिनांक 10 जुलाई 2025 को R.B.News से jagbhan singh pal (जिला अध्यक्ष जालौन) अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत jaksiya पहुंचे और वहां के लोगों से बातचीत की तो वहां के लोग ने बताया कि ग्राम पंचायत jaksiya में और मजरा mustak नगर me लगभग 2000 मतदाता हैं और इन्हें शहर से जोड़ने वाली सिर्फ एक ही मार्ग हैं जिसके हालत बद से बदर हैं उस मार्ग से गाड़ी की तो बात छोड़ ही तो यहां से पैदल जाना दुर्बल है यहां कोई भी मदद नहीं पहुंच पाती हैं चाहे वो एम्बुलेंस हो या कोई…
आज ग्राम पंचायत जकसिया में आने जाने वालों के लिए कोई रोड नहीं है जिसमे आज जकसिया व मुस्ताक नगर के लोगों के साथ में रोड की फोटो व वीडियो बना कर खंड बिकास अधिकारी को आर बी न्यूज के जालौन प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा
आज ग्राम पंचायत जकसिया में आने जाने वालों के लिए कोई रोड नहीं है जिसमे आज जकसिया व मुस्ताक नगर के लोगों के साथ में रोड की फोटो व वीडियो बना कर खंड बिकास अधिकारी को आर बी न्यूज के जालौन प्रमुख ने ज्ञापन सौंपा
#rb_legal_consultancy_service_center #rbnews_pvt_ltd #bajarang_group_of_institute #rb_land_devlopers #g_s_publicity
https://www.instagram.com/reel/DL7v0dKhfUl/?igsh=MWo5aG5jN3U3ZjZmbw==