Breaking News

जम्मू कश्मीर: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को लेकर गाजा की जंग से जोड़ कहा कि यह त्रासदी बताती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना दुखद होता है

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अमेरिका की आग को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुफ्ती ने लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी इस इस भीषण आग गाजा की जंग से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी बताती है कि घर, जिंदगी खाक होना कितना दुखद होता है. गाजा में तबाही पर बड़ी हस्तियां भी उदासी थीं. इस त्रासदी से गाजा में हुए विनाश पर चिंतन जरूरी है.

पीडीपी चीफ ने बताया कि अब गाजा का दर्द गहराई से समझ में आएगा. महबूबा ने कहा कि आग को बेहतर रोकथाम के साथ टाला जा सकता था. उन्होंने कहा कि गाजा में तबाही इजराइल सरकार के एक्शन का नतीजा है. विनाश देखने वालों को अब गहराई से समझ में आएगा कि गाजा का दर्द क्या होता है. वो दर्द जो घरों और जिंदगियों के खत्म होने पर होता है.

महबूबा ने कहा कि अमेरिका में लगी यह भीषण आग पर्यावरण संबंधी लापरवाही के परिणामों की एक कठोर याद दिलाती है. दरअसल, सोशल मीडिया पर महबूबा का यह एक तरह से अमेरिका के खिलाफ गुस्सा है.लॉस एंजिलिस में जंगल की आग ने अमेरिका में भीषण तबाही मचाई है. अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों इमारतें खाक हो चुकी हैं. अमेरिका को इस तबाही से अरबों का नुकसान हुआ है.

पिछले 4 दिन से लगी यह आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली चुकी है. 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. कई एक्टर और नेताओं के घर जलकर खाक हो चुके हैं.

About admin

admin

Check Also

मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 300 किलोमीटर के वायाडक्ट का सफलतापूर्वक निर्माण पूरा, जाने

Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project: मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *