Pahalgam : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी लगातार घाटी में सर्च ऑपरेशन कर रही है. इस बीच बैसरन घाटी के आसपास के जंगलों में कांबिंग और सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सुरक्षा बलों के जवानों ने पकड़ा है. सुरक्षा बलों के जवानों ने जब संदिग्ध को पकड़ा तो उसने एक बुलेट प्रूफ जैकेट का कवर पहन रखा था. संदिग्ध व्यक्ति से सुरक्षा बलों के जवानों ने सवाल-जवाब किए तो उसने गोलमोल जवाब दिया.
बुलेटप्रूफ जैकेट का कवर संदिग्ध को कहां से मिला? इस सवाल का भी जवाब संदिग्ध नहीं दे पा रहा है, जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने इसे पुलिस के हवाले कर दिया. सुरक्षाबलों के जवानों ने संदिग्ध की मानसिक स्थिति की जांच कराने के लिए इसे पुलिस के हवाले कर दिया. पहलगाम हमले के बाद पहली बार है, जब सुरक्षा एजेंसियों को एक ऐसा व्यक्ति हाथ लगा है, जिसे संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया है. बैसरन घाटी में ही घूम रहे पर्यटकों को आतंकियों ने निशाना बनाया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.
PM के साथ लगातार बैठक कर रहे अधिकारी
पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार (5 मई 2025) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता के बारे में जानकारी दी. यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के एक दिन बाद हुई. इससे पहले, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री को अरब सागर के महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था. पाकिस्तान के नौसैन्य अभ्यास के मद्देनजर भारतीय नौसेना अरब सागर में हाई अलर्ट पर है, वहीं भारतीय वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान लंबी दूरी की उड़ानें भर रहे हैं.