Breaking News

चिंचोटी झरने में दो युवकों की डूबने से मौत, छह दोस्तों का ग्रुप पिकनिक मनाने आया था

मुंबई से सटे वसई के प्रसिद्ध चिंचोटी झरने में सोमवार को पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय प्रेम प्रल्हाद शहजराव और 24 वर्षीय सुशील भारत ढबाले के रूप में हुई है। ये दोनों युवक गोरेगांव पूर्व के अशोक नगर, काम इस्टेट रोड और वालभाट रोड के रहने वाले थे।

पिकनिक मनाने गया था 6 छात्रों का ग्रुप

मिली जानकारी के अनुसार, गोरेगांव कॉलेज के 6 छात्रों का एक ग्रुप सोमवार को चिंचोटी वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने आया था। पिकनिक के दौरान प्रेम और सुशील झरने के गहरे पानी (डोह) में तैरने के लिए उतरे, लेकिन पानी की गहराई और तेज प्रवाह का सही अंदाज़ा नहीं लगा पाए और उसमें डूब गए।

दोनों शवों को निकाला गया बाहर

घटना की सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका के अग्निशमन दल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। झरने तक पहुंचने के लिए जवानों को लगभग दो घंटे की कठिन पैदल यात्रा करनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक युवक का शव पानी में से निकाला गया, जबकि दूसरे का शव गले के सहारे बाहर निकाला गया। इस दुखद घटना के बाद नायगांव पुलिस स्टेशन में अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है।

दोनों छात्रों का मिला शवदोनों छात्रों का मिला शव

गौरतलब है कि बारिश के मौसम में चिंचोटी जैसे प्राकृतिक पर्यटन स्थलों पर पानी का प्रवाह अक्सर तेज़ और अनियंत्रित हो जाता है। प्रशासन और पुलिस द्वारा बार-बार चेतावनियां जारी करने के बावजूद इस तरह की दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं।

दसवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी

एक अन्य खबर में, नवी मुंबई के सीवुड्स इलाके में एक 15 वर्षीय किशोरी ने कथित तौर पर दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। एनआरआई सागरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को अपराह्न करीब 4.0 बजे हुई। अधिकारी ने कहा, “लड़की को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

(INPUT BY- TARIQ NIZAMI)

About admin

admin

Check Also

कौशांबी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, एक महिला और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में सामने आने के बाद हड़कंप

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *