Breaking News

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया, कहा – ‘अच्छा है कि यहां पर हापुड़ वाला जूस और थूक वाली रोटी नहीं मिलेगी’

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि अच्छा है कि यहां पर हापुड़ वाला जूस और थूक वाली रोटी नहीं मिलेगी। यहां पर जो भी मिलेगा शुद्ध रूप से मिलेगा। बता दें कि यह क्षेत्र पर्यटन और खान-पान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है।

9600 वर्ग फुट में फैला है फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठा भी दस्तक दे चुके हैं। यहां पर पर्यटकों को रामगढ़ ताल में प्लॉट नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते इस तरह की सुविधा मिलेगी। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात है। यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 9600 वर्ग फुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला है। एक साथ सौ से डेढ़ सौ लोग बैठकर रामगढ़ ताल में आनंद उठा सकेंगे।

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर के मरीन ड्राइव कहे जाने वाले रामगढ़ ताल में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि कभी यह रामगढ़ताल मृत सा पड़ा हुआ था। हमारी सरकार ने यहां पर पहले क्रूज की सुविधा दी और अब हम यहां पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी शुभारंभ किया है।

सांसद रविकिशन को लेकर कही ये बात

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर जहां आप अपने परिवार के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद उठाएंगे, वहीं अगर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला चाहेंगे, तो 200 से 300 लोगों को फ्री में भोजन करा सकते हैं। पहले यहां पर यह सुविधा नहीं थी लेकिन अब यह सुविधा आने के बाद सांसद महोदय किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं कर सकेंगे। बगल में ही उनका आवास भी है अब यहां पर किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। यहां सारी सुविधाएं मिलेंगी।

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

सीएम ने कहा कि जो लोग बाहर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। अब उन लोगों को भी यही इच्छा होगी कि वह भी यहां पर अपने शहर में पांच सितारा होटल की तरह सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

About admin

admin

Check Also

Salman Khan Threat: सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली, माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर से मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *