गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक निजी स्कूल में शेर के घूमने का मामला सामने आया है. बच्चे स्कूल आने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक उन्हें सूचना मिली कि स्कूल के अंदर शेर आ गया है. इस कारण से उनकी छुट्टी कर दी गई है. मौसम के बदलते स्वरूप और शिकार की तलाश में जंगली जानवर अक्सर जंगलों से बाहर निकलकर शहरों की तरफ आ जाते है. स्कूल में शेर के घूमने का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
गिर सोमनाथ के ऊना के हरसिद्धि नगर स्थित एक निजी स्कूल में शिकार की तलाश में एक शेर घुस गया. सौभाग्य से, जब शेर स्कूल में आया, तो शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों को बाहर ही रोक दिया. उनाना देलवाड़ा रोड पर हाई स्कूल के पीछे हरसिद्धि नगर स्थित गायत्री स्कूल में शेर शिकार की तलाश में आया. शिकार की तलाश में एक शेर ने एक बछड़े को मार डाला और स्कूल की बिल्डिंग के पीछे उसे खा रहा था. इसके बाद शेर आराम से स्कूल के ग्राउंड में घूम रहा था.
स्कूल में दिखा शेर
स्कूल में प्रवेश करते हुए, शेर स्कूल के ऊपरी हिस्से की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर चढ़ गए, लेकिन ऊपर जाने वाले रास्ते के बंद होने के कारण वह नीचे उतर आया. सुबह जब स्कूल के शिक्षकों को स्कूल के मैदान में शेर की मौजूदगी की जानकारी मिली तो स्कूल आने वाले छात्रों को बाहर एंट्री करने से पहले ही रोक दिया गया और कुछ छात्रों की छुट्टी भी कर दी गई. बाद में शिकार की तलाश में शेर स्कूल के मैदान से बाहर आ गया.
वन विभाग ने चलाया ऑपरेशन
इस पूरी घटना का वीडियो स्कूल के सामने रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. ऐसे में सुबह जब रिहायशी इलाके में शेर आ गया तो लोगों की सांसें थम सी गई थी. स्कूल प्रशासकों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी स्कूल पहुंचे और शेर को वहां से हटाने के लिए ऑपरेशन चलाया. गौरतलब है कि गिर सोमनाथ, अमरेली और जूनागढ़ में ऐसे दृश्य समय-समय पर देखने को मिलते रहते हैं. शेर, शेरनी और तेंदुए जैसे जानवरों का डर लोगों को लगातार सताता रहता है.