Breaking News

कर्नाटक: चित्रदुर्ग जिले के एक मौलवी ने एक नाबालिग लड़की को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर अस्मत से खिलवाड़ किया, पुलिस ने आरोपी मौलवी व नाबालिग के भाई को अरेस्ट किया

कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक मौलवी ने एक नाबालिग लड़की को अपने हवस का शिकार बना लिया। मौलवी ने भूत-प्रेत भगाने के नाम पर नाबालिग लड़की की अस्मत से खिलवाड़ किया। पहले उसने लड़की के भाई से संबंध बनावाया फिर खुद ही नाबालिग का यौन शोषण करने लगा। अब पुलिस ने आरोपी मौलवी व नाबालिग के भाई को अरेस्ट किया है।

मौलवी पढ़ाता था कुरान

चित्रदुर्ग पुलिस ने धर्म की आड़ में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में एक मौलवी को अरेस्ट कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मौलवी मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कुछ सालों से चित्रदुर्ग की इस मस्जिद में मौलवी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पिछले 3 सालों से आरोपी के पास कुरान पढ़ने आती थी। वह बीते कुछ समय से बीमार रहने लगी, जिस पर आरोपी मौलवी ने लड़की के घरवालों को भरोसा दिलाया कि लड़की पर भूत प्रेत का साया है और झाड़ फूंक से उसे भगाया जा सकता है जिसके बाद पीड़िता ठीक हो जाएगी।

भाई को किया मजबूर

पुलिस के मुताबिक, कुछ महीने पहले मौलवी पीड़िता और उसके भाई को मस्जिद के एक कमरे में लेकर गया, वहां पीड़िता और उसके भाई को यह कहकर भरोसे में लिया पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से उसके ऊपर लगा साया उसे छोड़ देगा। जब भाई हिचकिचाया तो मौलवी ने उसे धर्म के नाम पर मजबूर किया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि इस काम के लिए मौलवी ने पहले उसके भाई को चुना और उसने इसका वीडियो भी बना लिया।

ऐसे सच्चाई आई सामने

पुलिस शिकायत के मुताबिक, इसके बाद वो सप्ताह में एक बार पीड़िता को बुलाता और भूत प्रेत के साये से निजात दिलाने के नाम पर उसका रेप करता रहा। जब लड़की ने अपनी माँ से लगातार बीमार रहने लगी और पेट में दर्द रहने की शिकायत करने लगी तो मां को शक हुआ। इसके बाद मां ने जब बेटी से पूछा तो सारी कहानी सामने आ गई। मां की शिकायत पर पुलिस ने 31 मई को FIR दर्ज कर आरोपी मौलवी और लड़की के भाई को अरेस्ट कर लिया।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *