Breaking News

औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी पर शिवसेना ने मामला दर्ज कराया, तरफ एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे लोगों को पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराना चाहिए.

औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं. एक तरफ जहां महाराष्ट्र में उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है तो वहीं दूसरी तरफ जनता भी आजमी के बयान का विरोध कर रही है. शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने अबू आजमी के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन मामला दर्ज कराया है.

अबू आजमी ने पहली बार औरंगजेब की तारीफ नहीं की है, बल्कि पहले भी वह उनकी प्रशंसा करते रहे हैं. साल 2023 में उन्होंने ऐसा ही बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

क्या है पूरा विवाद जिस पर मच गया बवाल

सपा सांसद अबू आजमी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सारा गलत इतिहास दिखाया जा रहा है. औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए औरंगजेब क्रूर नहीं था.मैंने औरंगजेब के बारे में जितना पढ़ा है, उसने कभी भी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया, उसका शासन बर्मा (वर्तमान म्यांमार) तक फैला हुआ था. उस समय देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह एक महान प्रशासक थे, उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे. आजमी का ये बयान छावा मूवी को लेकर सामने आया है. जिस पर विवाद छिड़ गया है.

आजमी पर देशद्रोह का मामला चलना चाहिए-एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने बयान का विरोध करते हुए कहा- अबू आजमी पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए। उन्होंने उस औरंगजेब की तारीफ की, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया। ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप और अपराध है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *