भारत-पाकिस्तान संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. इसके बाद भी वो अपनी जीत का ढिंढोरा दुनियाभर में पीटता रहा, हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये बात किसी से छिपी नहीं है. अब इसको लेकर थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने करारा तंज कसा है.
जनरल द्विवेदी ने इस कमेंट के जरिए पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाए जाने पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से सशस्त्र बलों को फ्री हैंड छोड़ा गया था. यही कारण है कि हम सभी पाकिस्तान को सबक सिखाने में कामयाब रहे हैं.
थलसेना प्रमुख ने पाकिस्तान के नैरेटिव मैनेजमेंट सिस्टम का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इसी सिस्टम के जरिए पाकिस्तानी सेना ने जनता को अपने भरोसे में लिया है. वहां सोशल मीडिया पर संघर्ष को लेकर नैरेटिव बनाया गया था. यही कारण है कि वहां की जनता को आज भी लगता है कि उनकी जीत हुई है. इसी के जरिए लड़ाई के दौरान नैरेटिव बनाया जाता है और दिखाया जाता है कि हम जीत रहे हैं. पाकिस्तान भी वही कर रहा था.
#WATCH | During an address at IIT Madras, Chief of Army Staff (COAS) General Upendra Dwivedi says, “…If you ask a Pakistani whether you lost or won, he’d say my chief has become a field marshal. We must have won only, that’s why he’s become a field marshal…” (09.08)
(Source: pic.twitter.com/G81nCSY9dh
— ANI (@ANI) August 9, 2025
कुछ बड़ा करने का मिला था आदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल था. हर कोई पाकिस्तान से बदला लेना चाहता था. हमले के 24 घंटे के भीतर ही तीनों सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री ने बैठक की. इस बैठक में सीधा और साफ आदेश दिया गया था. अब कुछ बड़ा करना है. अब बहुत हो गया है. पाकिस्तान से बदला लेने के लिए पूरी रणनीति बनाने का काम हम सेना प्रमुखों को ही दिया गया था. इसी भरोसे के कारण ही ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है.
एक दिन पहले ही वायुसेना प्रमुख ने किया था खुलासा
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को हुए नुकसान को लेकर पहली बार किसी बड़े अधिकारी की तरफ से कोई बयान सामने आया था. वायुसेना प्रमुख ने बीते दिन कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट मार गिराए हैं. हमने 300 किलोमीटर अंदर घुसकर सबक सिखाया है.