Breaking News

उन्नाव: विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जिला-उन्नाव विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई

उन्नाव 25 जून 2025 को श्री जगन्नाथ यात्रा, मोहर्रम, बुद्ध पूर्णिमा, श्रावण मास एवं कावड़ यात्रा आदि त्यौहारों को शान्तिपूर्वक, सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये जाने के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में विभिन्न धर्म गुरूओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्री जगन्नाथ यात्रा व ताजिए जुलूस के दौरान होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया गया, जिसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों/समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करायी जाएगी।

इस मौके पर डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परम्पराएं, जो पूर्व से प्रचलित हैं, उन्ही के अनुसार त्यौहारों को मनाया जाए। रथयात्रा व जुलूस के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के विशेष प्रबन्ध किए जाए। सभी आयोजनों में भीड़ का सही आंकलन कर लिया जाए और तद्नुसार नियंत्रण किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

रथयात्रा व जुलूस के मार्गों पर साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम कर लिए जाएं तथा रथयात्रा व जुलूस के पूरे रास्ते को संबंधित अधिकारी गण संयुक्तरूप से भ्रमण कर लें जो भी कमिंया हो उन्हे तत्काल पूर्ण कर लें। सभी रूटों पर जर्जर विद्युत लाइनों को व्यस्थित कर लिया जाए। उन्होने कहा कि जनपद में उठने वाले ताजिए की सीमित ऊचाई का विशेष खयाल रखा जाए तथा या ऊचाई संबंधित अधिकारियों को भी पता होनी चाहिए। ऐसे स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम कर लिए जाएं। सभी ताजिए जुलूस निर्धारित रूट पर ही निकाले जाएं, किसी भी नयी परम्परा की अनुमति नही दी जाएगी।

डीएम ने कहा कि सभी त्यौहारों के दौरान जिला प्रशासन अलर्ट रहे तथा दिए गए दायित्वों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होंने कहा कि सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझ कर करें तथा किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने से बचें। किसी भी प्रकार की अफवाह को लेकर भ्रमित न हों तथा आपसी शंाति एवं सौहार्द को बनाए रखें।

उन्होंने सभी जनपदवासियों को आने वाले सभी त्यौहारों की आग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी लोग संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता, भाई-चारा, प्रेम व सौहार्द एवं परम्पराओं का पालन करते हुए त्यौहारों को पूरे उत्साह के साथ मनाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने कहा कि रथयात्रा एवं जुलूस के लिए परम्परागत जुलूस एवं परम्परागत रास्ते का ही प्रयोग किया जाए। इन यात्राओं में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या की सूचना संबंधित थाने को अवश्य उपलब्ध करा दी जाए। उन्होने कहा कि जुलूस में सम्मिलित होने वाले डीजे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृति राज, एडीएम(वि0/रा0) सुशील कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) अमिताभ यादव, एएसपी (उत्तरी) अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वार्तिका, सीओ सदर सोनम सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी गण, अन्य अधिकारी गण सहित विभिन्न समुदायों एवं सामाजिक संगठनों के संभ्रान्त लोग आदि मौजूद रहे।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

कानपुर में युवती को कार में खींचकर गैंगरेप के बाद हड़कंप मच गया, आरोपी रेप के बाद युवकी को घर के बाहर ही फेंककर चले गए

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्कॉर्पियो सवार दंबगों ने युवती को उसके घर के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *