Breaking News

उन्नाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की

जिला-उन्नाव सहकारिता ने सिद्ध की है देश की समृद्धि प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती ने की बैठक

उन्नाव राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने जिला कार्यकारिणी के साथ बैठक की।

लखनऊ कानपुर राजमार्ग स्थित हीरा गार्डन रिसोर्ट के के हाल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामबोध शुक्ला के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष ने मां भारती और सहकार भारती के संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाध्यक्ष रामबोध शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष व मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र धारण कराकर स्वागत सम्मान करते हुए अपने शब्दों में सभी का अभिनंदन किया और जिले में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष हरिसहाय मिश्रा मदन, सह प्रांत प्रचारक सतीश गुप्ता, श्रीकांत तिवारी, अशोक अवस्थी और शालिनी मिश्रा, भावना राजपूत ,प्प्रियंका शुक्ला, महिला प्रभारी यशी सिंह, मीनू त्रिवेदी, अंजली तिवारी , प्रीति सिंह,जिला मंत्री मनीष सिंह सेंगर, डॉ सुधीर शुक्ला, मीडिया प्रमुख संतोष अवस्थी, कमलेश गुप्ता, सौरभ तिवारी, अवध निगम, पत्रकार प्रचीन्द्र मिश्रा, राहुल कश्यप, मो. आरिफ़, आदि ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री कैलाश निषाद का स्वागत और सम्मान किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने 1904 में सहकार भारती के प्रारंभ से लेकर तमाम संघर्षों के बाद स्थापित होने के इतिहास को विस्तार से बताने के बाद बड़ी संख्या में उपस्थित सहकार बंधुओं को आधुनिक समय मे प्रचलित युक्तियों जैसे सहकारिता एप्प के उपयोग के साथ आगे बढ़ने और सहकारिता के उद्देश्य को समाज और राष्ट्र के हित मे सामूहिक रूप से जुटकर सिद्ध करने का आवाहन किया। प्रदेश सचिव कैलाश निषाद ने सभी के प्रति आभार जताते हुए कार्यक्रम स्थगन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री मनीष सिंह सेंगर ने किया।

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *