*रिजर्व पुलिस लाइन,जनपद उन्नाव में तरूण गाबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के साथ रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में नवनिर्मित दो हॉल, जिम, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट व नवीनीकृत कैन्टीन (पुलिस कैफे) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर समस्त क्षेत्राधिकीगण जनपद उन्नाव उपस्थित रहे। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव मे पुलिस अधीक्षक उन्नाव के साथ आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 में चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस लाइन उन्नाव में रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा नवचयनित रिक्रूटों से वार्ता कर उन्हें प्रशिक्षण के संबन्ध में ब्रीफ किया गया एवं प्रशिक्षण को अच्छी तरह से लगन के साथ पूर्ण करने हेतु बताया गया।
महोदय द्वारा नवचयनित प्रशिक्षुओं के लिए उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया, ताकि उन्हें बेहतर प्रशिक्षण वातावरण मिल सके और उनकी शारीरिक एवं मानसिक तैयारियों को उत्तम तरीके से आकार दिया जा सके। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा अन्य सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया निर्देशित किया
RB News World Latest News