Breaking News

उन्नाव: देश-दुनिया से हर रोज लाखों लोग महाकुंभ मेले में पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे उन्नाव जिले में कैदियों को जेल परिसर में ही संगम के जल से स्नान कराया गया

144 साल बाद महाकुंभ के दुर्लभ संयोग को लेकर पूरे देश में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर कोई तीर्थनगरी संगम में जाकर डुबकी लगाना चाहता है। प्रयागराज में इस महापर्व का पुण्य लेने के लिए दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाकर खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर महाकुंभ को लेकर उन्नाव जेल में बंद कैदियों को भी संगम के जल से स्नान करने का सौभाग्य मिला है।

सामूहिक रूप से संगम के जल से कैदियों ने किया स्नान

उन्नाव जेल के कैदियों को संगम त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान कर महाकुभ के पर्व का पुण्य कमाने का मौका दिया गया है। इसको लेकर उन्नाव जिला जेल प्रशासन ने खास तौर पर व्यवस्था की। जेल परिसर के अंदर कैदियों के संगम के जल से स्नान का सामूहिक वीडियो भी सामने आया है।

बड़े से टब में डाला गया संगम का जल

ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जेल परिसर के अंदर एक बड़े से टब में पानी भरा गया। इस बड़े से टब में ही महाकुंभ के संगम से लाए पवित्र जल को डाला गया। इसी में कैदियों को नहाने के लिए बोला गया। इसके बाद सारे कैदी टब में से लोटे द्वारा पानी निकाल-निकाल कर संगम से लाए जल से स्नान कर रहे हैं।

कैदियों के स्नान की खास व्यवस्था की गई

उन्नाव जिला जेल अधीक्षक पंकज कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर प्रयागराज त्रिवेदी संगम का जल से जेल में बंद बंदियों और कैदीयों को स्नान करवाने के लिए खास तरह की व्यवस्था की। इसके लिए संगम के जल को प्रयागराज से मंगवा कर जेल में बने बड़े से टब को फूल-माला से सजाकर में संगम के पवित्र जल को पुरे विधि विधान से मिलाया गया।

कैदियों ने लगाए हर-हर गंगे के जयकारे

इस पवित्र जल से जेल में बंद कैदियों को स्नान कराया गया। कैदियों द्वारा हर-हर गंगे के जयकारे लगाए गए। कैदियों ने संगम के पवित्र जल से नहाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ भी दिया। इस वायरल वीडियो को लेकर जेल के अधिकारी के प्रयासों के खूब सराहना हो रही है।

About admin

admin

Check Also

पणजी: गोवा के श्री देवी लइराई देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में जांच समिति ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी,जिम्मेदार कौन?

पणजी: गोवा के श्री देवी लइराई देवी मंदिर में मची भगदड़ की घटना के मामले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *