Breaking News

उन्नाव: ग्राम परेन्दा रोड स्थित राजाबाग बाजार के पास क्लीनिक सद्‌गुरू मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन समाजसेवी रूपेश विमल “टेलर” द्वारा फीता काट कर किया गया

उन्नाव। ग्राम परेन्दा रोड स्थित राजाबाग बाजार के पास क्लीनिक सद्‌गुरू मेडिकल स्टोर का भव्य उद्घाटन ब्लॉक मियागंज ग्राम पंचायत कोटरा निवासी समाजसेवी रूपेश विमल “टेलर” द्वारा फीता काट कर किया गया । मौके पर उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में ऐसी सुविधाएं बढ़ने से स्थानीय लोगों को काफी सहुलियत होगी।

मेडिकल संचालक प्रमोद विमल ने बताया कि 24 घंटा लोगों के लिए हमारे यहाँ अंग्रेजी, आयुर्वेदिक एवं जानवरों की दवाईयाँ उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगी।

मौके पर भव्य शुभारंभ उद्घाटन के शुभ अवसर पर उपस्थित रहे सदर बाबा हास्पिटल के मैनेजर अवधेश पटेल, उत्तर प्रदेश “उन्नाव” युवा समाजसेवी टीम संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव जी ने संचालक युवा समाजसेवी प्रमोद विमल को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा गरीब- बेसहारा जरूरत मंद की हर सम्भव मदद के साथ आगे रहना है आपको, ग्राम प्रधान परेन्दा विशाल विमल,सदर युवा समाजसेवी “पत्रकार” कृष्णा ठाकुर, संजय कुमार व पत्रकार सतीश,टीकरगढी़ से “राज मेडिकल स्टोर” सुमित कुमार पाल आदि सैकड़ों ग्रामवासी शुभकामनाएं देने पहुचे।

जिला संवाददाता – सचिन पांडे 

About Manish Shukla

Check Also

Unnao:- गंगाघाट-कानपुर गंगापुल पर रात को चल रहे भारी वाहनों पर नियंत्रण के करने हेतू प्रांतीय लोक खण्ड निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन

Unnao:-शुक्लागंज जनपद उन्नाव को कानपुर से जोड़ने वाला नवीन गंगापुल जिस पर देर रात होते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *