उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, महाकुंभ की भीड़ के चलते प्रयागराज में परीक्षा का आयोजन नहीं हो रहा है। प्रयागराज जिले में नौ मार्च को यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर फूल बरसाकर छात्रों का स्वागत किया गया। सोमवार से शुरू हो रही परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा ले रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में देपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
गाजियाबाद में बनाए गए 66 सेंटर
गाजियाबाद में कुल 66 सेंटर बनाए गए हैं। यहां 53392 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कुल 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। कई स्कूलों में बोर्ड एग्जाम देने पहुंचे छात्रों के माथे पर टीका लगाकर और पुष्प वर्षा कर अध्यापकों ने स्वागत किया।
फूल बरसाकर किया छात्रों का स्वागत
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर फूल बरसाकर छात्रों का स्वागत किया गया। बुलंदशहर में परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचे स्टूडेंट्स का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद सीसीटीवी की निगरानी में यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई। बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों में भी उत्साह का माहौल देखा गया। सघन चेकिंग के बाद छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी गई। यह तस्वीर पहासू के राजकीय इंटर कॉलेज की है।