Breaking News

उत्तर प्रदेश: महोबा जिले में खड़े ट्रक का 460 किलोमीटर दूर राजस्थान के भरतपुर जिले में 10 लाख रुपए का हो गया चालान, ट्रक मालिक ने ARTO से की शिकायत

महोबा के एक ट्रक मालिक को राजस्थान के चालबाज खनन माफियाओं ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया. महोबा में खड़े ट्रक का राजस्थान के भरतपुर जिले में लाखों रुपए के चालान सहित खनन रॉयल्टी जारी होने के मामले से ट्रक मालिक के पैरों तले जमीन खिसक गई. ARTO में ट्रक का फिटनेस कराने गए ट्रक मालिक को राजस्थान में हुए चालान की जानकारी मिली तो वो दंग रह गया कि कैसे उसके ट्रक का नंबर इस्तेमाल कर राजस्थान के खनन माफियाओं ने न केवल बड़ा खेल खेल डाला, बल्कि 10 लाख रुपए का चूना भी लगा दिया. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर ARTO ने भरतपुर कलेक्टर को जांच के लिए पत्र लिखा है.

कबरई थाना क्षेत्र के विवेक नगर मोहल्ले के रहने वाले तारकेश्वर गुप्ता अपनी जीविका एक ट्रक के सहारे चला रहे हैं. उनके ट्रक का नंबर ‘UP95T3527’ है. हालांकि इस समय तारकेश्वर गुप्ता इसी ट्रक के नाम पर हुई ठगी को लेकर परेशान हैं. उनको चिंता सता रही है कि आखिर वह कैसे लाखों रुपए का चालान चुकाएंगे. तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि इसी ट्रक के जरिए वह कबरई में पत्थर ढोने का काम करते हैं. ट्रक की फिटनेस खत्म होने पर जब वह ATRO ऑफिस फिटनेस कराने पहुंचे तो विभागीय अधिकारी ने राजस्थान के भरतपुर जिले में 10 लाख रुपए का चालान होने पर फिटनेस करने से मना कर दिया.

6 महीने से घर पर खड़ा ट्रक

तारकेश्वर गुप्ता ने बताया कि यह सुनकर उनके होश उड़ गए कि जिले से बाहर कभी ट्रक नहीं गया और पिछले छह महीने से ट्रक खड़ा है तो फिर राजस्थान में लाखों रुपए के दर्जनों चालान कैसे कट गए. मामले को लेकर जब तारकेश्वर गुप्ता ने जब ARTO विभाग में जांच कराई तो पता चला कि भरतपुर के नागल पहाड़ी इलाके में अलग-अलग एक दर्जन से अधिक चालान ट्रक के नाम पर कटे हैं, जिनकी अनुमानित लागत 10 लाख रुपए है. जब उन्होंने ट्रक के नंबर को चेक कराया तो पता चला ट्रक के नाम पर खनन रॉयल्टी भी जारी की गई है.

10 लाख रुपए का हो गया चालान

इसी महीने बीते तीन सितंबर को भरतपुर के नागल पहाड़ी में संचालित सिंडिकेट स्टोन क्रेशर के नाम से उक्त ट्रक नंबर पर खनन रॉयल्टी WTNW107352555 जारी हुई थी, जिससे यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं होगा कि ऐसे ही खनन माफियाओं द्वारा बड़ी संख्या में खनन रॉयल्टी भी इसी ट्रक के नंबर पर जारी की गई होंगी. सबसे बड़ी बात यह है कि 10 लाख रुपए का चालान ट्रक मालिक तारकेश्वर गुप्ता के लिए चिंता का कारण बना है. तारकेश्वर गुप्ता हैरान हैं कि कैसे महोबा में खड़े ट्रक के नंबर का इस्तेमाल कर खनन माफियाओं ने राजस्थान में बड़ा खेल कर डाला.

ARTO ने भरतपुर कलेकट्र को लिखा लेटर

मामले को लेकर तारकेश्वर गुप्ता ने अधिकारियों से मदद और न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित ने इस बाबत एक लिखित प्रार्थना पत्र ARTO विभाग में देकर जारी लाखों रुपए के चालान बाबत जांच और कार्रवाई की मांग की, जिस पर उप संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारी दयाशंकर ने गंभीरता दिखाते हुए उक्त मामले से संबंधित जांच हेतु भरतपुर राजस्थान के कलेक्टर को पत्र लिखा है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *