Breaking News

उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, छह लोग घायल, हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, छह लोग घायल हैं। यह भीषण सड़क हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। हालांकि, हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल रहा।

ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने के कारण टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी सड़क किनारे खड़ी खराब बस में जा घुसी। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग टेम्पो में सवार थे। वहीं, जिस बस के साथ टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी की टक्कर हुई है। वह बस भी टूरिस्ट लेकर अयोध्या जा रही थी।

घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर टूरिस्ट गाड़ी तेज रफ्तार में थी और यह अनियंत्रित गाड़ी खराब खड़ी टूरिस्ट बस में पीछे से जा घुसी। हादसे में ट्रेवलर गाड़ी में सवार एक महिला व 3 पुरुषों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायलों को ईलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। ट्रेवलर गाड़ी का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सवार थे। खराब खड़ी टूरिस्ट बस भी छत्तीसगढ़ से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी। वहीं, श्रद्धालुओं से भरी टेम्पो ट्रेवलर गाड़ी महाराष्ट्र से वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही। घटना थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वआंचल एक्सप्रेसवे में हुई।

कैसे हुई घटना?

छत्तीसगढ़ के लोगों को लेकर अयोध्या जा रही बस खराब हो गई थी। ऐसे में बस को किनारे लगाकर ठीक किया जा रहा था। दूसरी गाड़ी महाराष्ट्र से लोगों को लेकर अयोध्या जा रही थी। इस गाड़ी के ड्राइवर को नींद आई, तेज रफ्तार में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी खराब बस में पीछे से घुस गई। इसी वजह से टेम्पो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। गाड़ी बाईं तरफ से टकराई थी। इस वजह से ड्राइवर बच गया और मौके से भाग गया।

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *