उत्तर प्रदेश में देह व्यापार के धंधे की मास्टर माइंड रेशमा खान इस समय सलाखों के पीछे पहुंच गई है. पुलिस को अब नंदनी की तलाश है. नंदनी मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली है. नंदिनी भोली-भाली गरीब लड़कियों को इवेंट प्लानर बनकर पहले फंसाती थी फिर उन्हें इस देह व्यापार के धंधे में डाल देती थी. गोरखपुर के रामगढ़ताल थाने में गैंग रेप का केस दर्ज कराने वाली नाबालिग लड़की ने अपने बयान में नंदनी का नाम भी लिया था.
पुलिस की पूछताछ में रेशमा खान ने भी नंदनी के बारे में बताया था. जिसके बाद पुलिस ने नंदिनी की तलाश शुरू कर दी है. नंदिनी देवरिया जिले में उन लड़कियों को टारगेट करती थी जो आर्थिक रूप से कमजोर थीं. उन्हें वह अपना परिचय इवेंट प्लानर के रूप में देती थी.
देवरिया की रहने वाली नंदिनी गोरखपुर के शाहपुर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहती थी. गोरखपुर के रामगढ़ताल और शाहपुर थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने शाहपुर स्थित जीनस बॉटल हुक्का बार और रेस्टोरेंट में पिछले 10 जनवरी को छापा मारा था. छापे की सूचना होने पर नंदिनी अपना किराए का मकान छोड़ कर भाग गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसके गोरखपुर स्थित किराए के मकान और देवरिया स्थित मकान पर तलाश की. हालांकि अभी तक उसका पता नहीं लग पाया है.
हर पहलू पर हो रही जांच
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि देवरिया और बिहार के बॉर्डर पर स्थित एक डिग्री कॉलेज की लड़कियां नंदनी के निशाने पर थीं. उस कालेज की कुछ लड़कियां इस धंधे से जुड़ी हुई हैं. फिलहाल पुलिस नंदिनी के कनेक्शन को लेकर हर पहलू पर जांच कर रही है. गोरखपुर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. हर पहलुओं को लेकर पुलिस जांच कर रही है. इससे जुड़े कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है. कई नाम और सामने आ रहे हैं जिसको लेकर सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गरीब लड़कियों को बनाती थी निशाना
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नंदनी उन लड़कियों को टारगेट करती थी जो अपने परिवार की मदद के लिए पार्ट टाइम नौकरी की तलाश करती थी. उन लड़कियों को नंदनी आसानी से अपने झांसे में ले लेती थी. नंदिनी यह काम हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा के साथ मिलकर करती थी. नंदिनी लड़कियों को बहला फुसला कर अपने विश्वास में लेकर हुक्का बार में लाती थी. वहां लड़कियों को नशीला पदार्थ खिला कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता था. उसके बाद उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. उन्हें देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया जाता था.