उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में महिला फोर्स और रसूलपुर पुलिस टीम संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नाबालिग बच्चे से रेप के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस के अनुसार आरोपी ने हाल ही में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान संतोष के रूप में हुई है, जिस पर दुष्कर्म सहित आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वह फरार चल रहा था.
मामले में पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि दुष्कर्म का आरोपी संतोष बरी चौराहा, फतेहाबाद रोड के पास मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को घिरा देखकर, अपराधी संतोष ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग शुरू कर दी और मौके से भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने आरोपी का किया एनकाउंटर
इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए. गिरफ्तारी के बाद, फिलहाल पुलिस ने घायल आरोपी को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस की निगरानी में उसका उपचार चल रहा है.
आरोपी पर कई आपराधिक मामले दर्ज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी संतोष पर दुष्कर्म समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
RB News World Latest News