दुश्मन देश पाकिस्तान की खस्ता हालत सबको पता है। पाकिस्तान खुद को ‘भीख मांगने वाला कटोरा’ मानता है। इस बात की पुष्टि कोई और नहीं वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने खुद की है। एक कार्यक्रम में शहबाज शरीफ ने कहा कि कुछ देश यह नहीं चाहते कि पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर उनके पास आए।
पाक पीएम ने गिनाए भरोसेमंद देशों के नाम
बलूचिस्तान के क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, ‘चीन पाकिस्तान का सबसे पुराना दोस्त है। सऊदी अरब पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक है। तुर्किये, कतर और यूएई जैसे अन्य देश भी उसके सबसे भरोसेमंद दोस्तों में से एक हैं।’
हम ‘भीख का कटोरा’ लेकर जाएं’ हमसे नहीं करते ये उम्मीद
इस दौरान दुश्मन देश के प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ‘लेकिन मैं यहां स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अब वे हमसे उम्मीद करते हैं कि हम उनके साथ व्यापार, वाणिज्य, इनोवेशन, शोध और विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य, निवेश और लाभदायक उपक्रमों में परस्पर सहयोग करें। अब वे हमसे यह उम्मीद नहीं करते कि हम उनके पास ‘भीख का कटोरा’ लेकर जाएं।’
जानिए असीम मुनीर को लेकर क्या बोले पाक पीएम?
शहबाज शरीफ ने कहा कि वह और फील्ड मार्शल असीम मुनीर अब निर्भरता का बोझ अपने कंधों पर नहीं उठाना चाहते। शरीफ ने कहा, ‘फील्ड मार्शल सैयद असीम मुनीर के साथ मैं अंतिम व्यक्ति हूं जो इस बोझ को अपने कंधों पर उठाने को तैयार हूं, क्योंकि इसका भार पाकिस्तान के कंधों पर है।’
RB News World Latest News