आंध्र प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में धुत एसयूवी चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार हवा में उड़कर कार की छत पर जा गिरा. एसयूवी चालक नशे में धुत्त था. उसे ये पता भी नहीं चला कि उसकी कार कि छत पर युवक गिरा है. इस दुर्घटना के बाद आरोपी कार को 18 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ाता रहा. इधर ज्यादा खून बह जाने की वजह से बाइक सवार ने कार की छत पर ही दम तोड़ दिया.
दिल दहला देने वाली ये घटना आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के आत्मकुरु मंडल के वाई कोट्टापल्ली के पास एनएच पर हुआ है. रविवार रात हुई ये घटना पिछले साल दिल्ली में हुई इस तरह की एक घटना को याद दिला रही है. तब दिल्ली के कंझावला में टक्कर के बाद कार नीचे फंसी लड़की को 26 किलोमीटर तक घसीटा गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.
कुछ महीने पहले हुई थी मृतक की शादी
हादसे के शिकार हुए युवक की पहचान अनंतपुर जिले के चोलसमुद्रम गांव के एरिस्वामी के रूप में हुई है. एरिस्वामी मैकेनिक का काम करते थे. कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद वह अनंतपुर में रह रहे .रविवार को किसी काम से सिद्धरामपुरम गए थे. रात के करीब साढ़े नौ बजे जब वह घर लौट रहे थे. इस दौरान कल्याणदुर्गम की तरफ जा रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एरिस्वामी कार के ऊपर गिर गए. लेकिन कार ड्राइवर को इसकी भनक भी ही नहीं लगी और वह मजे से कार चलाता रहा है.
कार छोड़कर भागा आरोपी
इधर कार की छत पर शव को देखकर लोग हैरान रह गए. तब लोगों ने कार रूकवाया और ड्राइवर को इसके बारे में बताया. लोगों ने देखा कि कार सवार नशे में बुरी तरह धुत था. वह शव को उतारने के बहाने कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि एसयूवी बेंगलुरु रजिस्ट्रेशन नंबर की है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिस वक्त घटना हुई तब वह कार में अकेले सवार था.