Breaking News

अरविंद केजरीवाल – “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया और फिर वही पानी वापस यमुना में थूक दिया…… मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यमुना के पानी पर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच बुधवार (29 जनवरी) को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नायब सिंह सैनी दिल्ली के पल्ला गांव में यमुना नदी से पानी पीया और कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे आरोप लगा रहे हैं. वहीं अब इस पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने यमुना का पानी पीने का ढोंग किया और फिर वही पानी वापस यमुना में थूक दिया. जब मैंने कहा कि अमोनिया की मिलावट के कारण यमुना का पानी दिल्लीवालों की जान के लिए खतरा हो सकता है, तो इन्होंने मुझ पर एफआईआर करने की धमकी दी. जिस जहरीले पानी को ये खुद नहीं पी सकते, वही पानी दिल्ली की जनता को पिलाना चाहते हैं. मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा.

‘लोगों में डर पैदा कर रहे केजरीवाल’
इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “जिस प्रकार का लोगों में भय पैदा करने का डराने वाला बयान अपनी राजनीती स्वार्थ के लिए जो अरविंद केजरीवाल ने दिया है वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं आज पवित्र यमुना माता के चरणों में आया हूं. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर मिला कर भेजा है, नरसंहार की बात की है. कल अधिकारीयों ने सैंपल लिया है, मैंने खुद पानी का आचमन किया है कोई ज़हर नहीं है.”

‘बयान देकर बचना चाह रहे केजरीवाल’
सीएम सैनी ने आगे कहा, “वो (अरविंद केजरीवाल) खुद बचना चाह रहा है. ऐसा बयान देकर उन्होंने हरयाणा के लोगों को अपमानित करने का काम किया है. पानी बिल्कुल स्वच्छ है, लेकिन जब ये पानी हमें दिल्ली में मिलता है तो ये भयानक है. केजरीवाल को ये पानी दिया जिससे वो नाले को पानी को ठीक करें. केजरीवाल ने 10 सालों में कोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया. उन्होंने बोला था कि मैं यमुना को साफ करूंगा और आज ऐसा बयान दे रहें हैं.”

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *